मुगल गार्डन के बाद अब मुगल-ए-आजम का बदला नाम! लोग बोले- के. आसिफ होते तो…, यहां देखें मीम्स

जब से सरकार द्वारा मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। सोशल मीडिया पर विपक्ष समेत आम लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

0
263
Mughal garden Amrit Udyan memes
Mughal garden Amrit Udyan memes

जब भी बात राष्ट्रपति भवन की होती है तो ऐसा हो नहीं सकता कि मुगल गार्डन का जिक्र न हो। राष्ट्रपति भवन का यह हिस्सा हमेशा पर्यटकों और आम भारतीयों के लिए हर साल खोला जाता है। एक निश्चित समय अवधि के लिए मुगल गार्डन को खोला जाता है और उसके बाद इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाता है। हालांकि मुगल गार्डन आजकल एक और वजह से चर्चा में है। दरअसल बीते दिनों राष्ट्रपति सचिवालय ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। 2014 के बाद से जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है, कई चीजों के नाम बदले गए हैं। राज्यस्तर पर भी बीजेपी सरकारों द्वारा चीजों के नाम बदले गए हैं। सरकार के इस कदम को इस कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है।

जब से राष्ट्रपति भवन द्वारा मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। सोशल मीडिया पर विपक्ष समेत आम लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसी बहाने कटाक्ष कर रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम बनाने शुरू कर दिए हैं। आइए आपको कुछ ऐसे ही मीम्स दिखाते हैं जो आपको गुदगुदाएंगे।

इस मीम में यूजर कह रहे हैं कि मुगल गार्डन के बाद अब मुगल ए आजम का नाम बदलेगा।

image 10

एक कार्टून में कहा गया है कि राष्ट्रपति पीएम से कह रही हैं कि पत्तियों का रंग अब भी हरा है।

image 11

एक मीम मुगल ए आजम से जुड़ा है। जिसमें शहजादा सलीम अनारकली से कुछ अर्ज कर रहे हैं।

image 12

यहां सरकार पर तंज कसते हुए मीम बनाया है। एक तरफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजी जा रही है। दूसरी ओर नाम बदला जा रहा है।

image 13

एक मीम सियासी है। जिसमें मुगल शहंशाह बाबर और औरंगजेब को लेकर मीम बनाया गया है।

image 14

कुछ लोग मांग कर रहे हैं कि शराब के नाम भी बदले जाने चाहिए।

image 15

एक मीम बहादुर शाह जफर से जुड़ा है। मीम में बहादुर शाह जफर की हालत देखी जा सकती है।

image 16

धमाल फिल्म से जुड़ा मीम कुछ यूजर ने बनाया है। जिसे जमकर शेयर किया जा रहा है।

image 17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here