Rishabh-Urvashi Controversy: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच इन दिनों वॉर छिड़ी हुई है। उर्वशी रौतेला के लेटेस्ट इंटरव्यू के वायरल होने के बाद सारा फसाद खड़ा हुआ है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ऋषभ के बारे में बात करते हुए कहा था कि एक बार इस शख्स ने होटल की लॉबी में मेरा 10 घंटों तक इंतजार किया था।
उर्वशी के वीडियो वायरल होने के बाद ऋषभ पंथ ने उन पर तंज कसते हुए इंस्टा पर पोस्ट किया था। अब इस पर एक्ट्रेस का जवाब आया है।

Rishabh-Urvashi Controversy:उर्वशी ने पोस्ट में दिया ये जवाब
क्रिकेटर ऋषभ पंत का बिना नाम लिए एक्ट्रेस उर्वशी ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की। उसमें उन्होंने लिखा, “छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो तुम्हारे लिए बदनाम हो जाऊं। हैप्पी रक्षा बंधन। #RPChotuBhaiyya #Cougarhunter #donttakeadvantageofasilentgirl

Rishabh-Urvashi Controversy: ऋषभ ने बोला था हमला
उर्वशी रौतेला के वायरल इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने कहा था कि RP नाम के शख्स ने मेरा होटल लॉबी में 10 घंटों तक इंतजार किया था। उर्वशी ने बिना नाम लिए केवल आरपी कह कर यह बात कही थी, लेकिन इस पर ऋषभ ने जवाब देते हुए पोस्ट किया था।
उन्होंने लिखा, “यह फनी बात है कि कैसे लोग थोड़ी सी पॉपुलैरटी और सुर्खियों में जगह बनाने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। दुखद बात ये है कि लोग नाम और फेम के भूखे हैं, भगवान उनका भला करे। इसके साथ ऋषभ ने ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन’ हैशटैग इस्तेमाल किया था। हालांकि इस स्टोरी को पोस्ट करने के कुछ समय बाद पंत ने डिलीट कर दिया था।

Rishabh-Urvashi Controversy: सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स
दोनों सेलेब्स के सोशल मीडिया पर छिड़ी इस जंग पर लोग अब खूब मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मीम्स शेयर कर दोनों की लड़ाई का मजाक उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स उर्वशी और ऋषभ के पोस्ट को लेकर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और क्रिकेटर के फैन्स आमने-सामने आ गए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये मुद्दे को आगे तक चलाने के लिए जानबूझ कर ऋषभ ने उर्वशी के इंटरव्यू पर पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:
- Rishabh Pant के हाथ में टीम इंडिया की कमान, गर्लफ्रेंड Isha Negi ने शेयर किया खास मैसेज
- IPL में Rishabh Pant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट कोहली और संजू सैमसन को छोड़ा पीछे