ऑफिस में घुसकर कारोबारी पर तान दी बंदूक और फिर…, फिल्मी अंदाज में डकैती का Video वायरल

0
189
prayagraj viral video
prayagraj viral video

Prayagraj Robbery Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिल्मी तरीके से डकैती को अंजाम दिया गया। वारदात में तीन नकाबपोश दिनदहाड़े एक कारोबारी के दफ्तर में घुसे और छह लाख रुपये लूट लिए। बीते बुधवार को कर्नलगंज इलाके में लुटेरे कारोबारी के ऑफिस में घुस गए और बंदूक की नोक तान दी, जिसके बाद लुटेरों ने कैश से बैग भरना शुरू कर दिया।

डकैती के 25 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों के चेहरे ढके हुए देखे जा सकते हैं। लुटेरे कारोबारी के ऑफिस में घुसते हैं और बंदूक तान देते हैं। अन्य लुटेरे उसकी मेज के नीचे दराज की तलाशी लेते और अपना बैग भरते हुए देखे जा सकते हैं। घटना के दौरान कारोबारी डर के मारे हाथ खड़े हुए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे बंदूक से उसे धमका रहे हैं।

प्रयागराज पुलिस ने एक बयान में कहा है, “कर्नलगंज थाना सीमा के भीतर हुई घटना की सूचना पर, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की त्वरित जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।”

पुलिस ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आगे की जांच जारी है।