राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को लेकर क्या कह दिया कि वायरल होने लगे मीम्स, देखें…

0
231
memes on modi
memes on modi

बीते मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और महात्मा गांधी से जुड़े मीम्स वायरल होने लगे हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स उन मीम्स पर अजब-गजब कमेंट्स भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर क्या कहा था और क्यों वायरल हो रहे हैं मीम्स…

महात्मा गांधी के बाद मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता…

rajnath singh
Rajnath Singh

दरअसल पत्रकार अजय सिंह की किताब ‘दि आर्किटेक्ट ऑफ द बीजेपी’ का विमोचन करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एक समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजनाथ सिंह ने कई बाते कहीं। वहीं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो जनता की भावनाओं को समझते हैं। वहीं इसके बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है।

Modi memes: बैरिस्टर मोदी का दोस्तों के साथ वाला मीम

बैरिस्टर मोदी का दोस्तों के साथ वाला मिम्स
बैरिस्टर मोदी का दोस्तों के साथ वाला मीम्स

राजनाथ सिंह के बयान के बाद महात्मा गांधी की जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले मीम्स सोशल मीडिया (Memes on social media) पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक मीम है, जिसमें महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जगह नरेंद्र मोदी को उनके दोस्तों के बीच में बैठाया गया है। इस फोटो के ऊपर लिखा गया है कि एमके मोदी अटार्नी। साथ ही लिखा गया है कि “साउथ अफ्रीका में अपने दोस्तों के साथ बैरिस्टर मोदी “। वहीं इस मीम पर सोशल मीडिया यूजर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Modi memes: पं. नेहरू के साथ मोदी

modi with pandit nehru(meme)
modi with pandit nehru(meme)

एक और मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मीम बनाने वाले ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा की है। इसमें देखा जा सकता है कि महात्मा गांधी के चेहरे को हटाकर मोदी का चेहरा लगाया गया है। इसपर भी लोगों के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं।

Modi memes: संजय दत्त के साथ नरेंद्र मोदी

sanjay dutt with modi(meme)
sanjay dutt with modi(meme)

मीम बनाने वालों ने संजय दत्त (Sanjay dutt) के साथ भी रील लाइफ वाले गांधी की जगह मोदी को रख दिया है। इस मीम में लिखा गया है कि “2006 में फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में मोदी जी नॉन वायलेंस के कांसेप्ट को समझा(संजय दत्त) रहे हैं।”

यह भी पढ़ें:

Delhi Model Virtual School खोलने वाला दूसरा राज्‍य बना, CM केजरीवाल ने कहा- स्‍कूल नहीं जा पाने वाले बच्‍चों के लिए साबित होगा वरदान, जानिए कौन ले सकता दाखिला ?

APN News Live Updates: हुबली ईदगाह मैदान पर गणेश उत्‍सव मनाने की इजाजत, टेंशन और विवाद के बीच हुई गणपति की स्थापना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here