
Lioness Entered Inside Safari Vehicle: इंसानों को भले ही खुंखार जानवरों से कितना भी डर क्यों ना लगता हो, लेकिन फिर भी उन्हें जंगल सफारी का शौक होता है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो सामने आती है जिसमें पर्यटक जंगल सफारी पर जानवरों की तस्वीरें खींचने जाते हैं। वैसे तो ये काफी रोमांचक होता है ,लेकिन उतना ही डरावना भी होता है।
खतरनाक जानवरों के बीच जाना इतना आसान भी नहीं जंगल में कब, क्या हो जाए ये किसी को नहीं मालूम। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं। हमारा दावा है कि इस खतरनाक वीडियो को देख आपका कलेजा भी मुंह को आ जाएगा।

Lioness Entered Inside Safari Vehicle: पर्यटकों को देख उन पर कूद पड़ी शेरनी
वायरल हो रहे वीडियो को देख लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों से भरी एक सफारी गाड़ी जंगल में दाखिल हुई है। गाड़ी को देखते ही एक शेरनी गुस्से में गाड़ी में घुस जाती है। वह लोगों के ऊपर ही कूद जाती है और उन्हें कुरेदने लगती है। शेरनी के गाड़ी में आने से लोग काफी डर जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग डर के कारण काफी परेशान दिख रहे हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वो अब क्या करें।
लोग अपनी सीट पर डर से बैठे हुए हैं और शेरनी सभी के ऊपर कूद रही है। उनके मुंह को कुरेद रही है। हालांकि, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी की इस हरकत से डरने के बजाय कुछ लोग उसे प्यार कर रहे हैं। वायरल वीडियो में सफारी गाड़ी के भीतर बैठे कई लोगों ने शेरनी पर अपना प्यार लुटाया।
जब वह उनके चेहरे को कुरेद रही होती है तो कुछ लोगों ने उसके ऊपर प्यार से हाथ फेरा, उसे सहलाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इतना सब करने के बाद भी शेरनी किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। मानों जैसे वो उन लोगों के साथ खेलने आई हो।

Lioness Entered Inside Safari Vehicle: यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसे @OTerrifying नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। जिसे देख हर किसी की रूह कांप जा रही है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं, लाखों लाइक मिल चुके हैं। वीडियो को देख एक ओर जहां लोग डर रहे हैं वही, इस पर कई तरह के अलग-अलग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- नशे की हालत में डॉक्टर! इलाज कराने आई महिला को मारता रहा थप्पड़, Video Viral
- मालिक की नकल करते हुए क्यूट डॉग ने दिलेर मेहंदी के गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल