मालिक की नकल करते हुए क्यूट डॉग ने दिलेर मेहंदी के गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल

0
192
Dog Dancing Video: मालिक की नकल करते हुए क्यूट डॉग ने दिलेर मेहंदी के गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल
Dog Dancing Video: मालिक की नकल करते हुए क्यूट डॉग ने दिलेर मेहंदी के गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल

Dog Dancing Video: डांस करना सभी को बहुत पसंद होता है और जब दिलेर मेहंदी का गाना हो तो हर शख्स झूमने लगता है। मगर हम इंसानों की तरह ही जानवरों को भी डांस करने का काफी शौक होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी अपने मालिक के साथ डांस कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉगी मशहूर सिंगर दिलेर मेहंदी के गाने को सुनते ही डांस करने लगता है। ये क्यूट डांस देख यूजर्स को खूब मजा आ रहा है।

Dog Dancing Video: मालिक की नकल करते हुए क्यूट डॉग ने दिलेर मेहंदी के गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल
Dog Dancing Video:

Dog Dancing Video: ‘तारा रा रा’ गाने पर उछल-उछल कर डांस करता दिखा डॉगी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में दो लोग दिलेर मेहंदी का तारा-रा रा गाना बजा कर नाच रहे हैं। उनके साथ वीडियो में उनका पालतू जानवर कुत्ता भी दिखा। जो गाना सुनकर अपने मालिक की तरह की हूबहू डांस करता दिखाई दे रहा है।

ये क्यूट डॉगी अपने मालिक की नकल कर उनकी तरह ही उछल-उछल डांस कर रहा। डांस करते हुए ये डॉगी बेहद क्यूट लग रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। इतने प्यारे डॉग को देख लोग कमेंट्स के जरिए उस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया के पॉपुलर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। सिंभा सिंह नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, कई लाइक भी मिल चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया कि “Dog be like : Papi pet ke liye kya kya karna padta hai” .

Dog Dancing Video: मालिक की नकल करते हुए क्यूट डॉग ने दिलेर मेहंदी के गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO वायरल
Dog Dancing Video:

वहीं, एक अन्य ने लिखा कि जिस तरह ये डॉग अपने दोनों पैरों को ऊपर करके इंसानों की तरह नाच रहा है मानो जैसे ये भूल गया है कि ये केवल अपने दो पैरों पर खड़ा है। एक तीसरे यूजर ने वीडियो पर अपना प्यार लुटाते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here