
Delhi Pollution: देश में किसी भी मुद्दें के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा काफी तेज हो जाती है। कई बार यूजर्स उन मुद्दों को लेकर काफी मीम्स बनाते हैं जो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं। अब देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। उसे देखते हुए राजधानी में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।
दिल्ली-एनसीआर का AQI लेवल 400 के पार पहुंच चुका है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि चारों तरफ सिर्फ धुंए और धुंध की चादर बिछी है। प्रदूषण से निपटने के लिए राज्यों सरकारों ने भले ही कई इंतजाम किए हो ,लेकिन ये सब फिलहाल नाकाफी है।

दिल्ली की जहरीली हवा को देखते हुए अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है। कई यूजर्स प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में पहुंचता हुआ दर्शातें हुए मीम्स शेयर कर रहे हैं। ये मीम्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग एक ओर प्रदूषण से परेशान है लेकिन इन मीम्स को देख खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं। पढ़े यहां कुछ मजेदार मीम्स…
Delhi Pollution: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण राजनीति भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी लगातार सीएम केजरीवाल को घेरने में लगी हुई है। अब मीम्स की इस दौड़ में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी शामिल हो गए हैं। केजरीवाल सरकार को घेरते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:
Weather Today: दिल्ली-NCR प्रदूषण से बेहाल; यूपी में कोहरा, जानें आज के मौसम का हाल
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का मामला पहुंचा SC, 10 नवंबर को होगी सुनवाई