CM Kejriwal In Gujarat: दिल्ली के सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों अपने गुजरात दौरे पर हैं। साल के आखिरी में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी कमर कस ली है। उसी का नतीजा है कि AAP के तमाम नेता इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। इस बीच बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी हुई है। बीते दिन सोमवार को AAP पार्टी के संयोजक केजरीवाल एक ऑटो वाले के घर खाना खाने पहुंचे थे। जिस पर जमकर बवाल मचा था। इस बीच बीजेपी के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने एक वीडियो ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है।
CM Kejriwal In Gujarat: केजरीवाल की हर जगह सेम स्क्रिप्ट- तेजिंदर सिंह बग्गा
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो दो अलग-अलग जगह का है जिसे एक साथ एडिट किया गया है। वीडियो के पहले पार्ट में सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के तमाम नेता पंजाब में हुए एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स उठता है और केजरीवाल को अपने घर खाना खाने के लिए निमंत्रण देता है। बताया गया कि ये शख्स एक ऑटो ड्राइवर है। शख्स के निमंत्रण पर AAP नेता केजरीवाल जवाब देते हुए उसके घर आने का वादा करते हैं।
वहीं, वीडियो के दूसरे पार्ट में गुजरात में हुए एक कार्यक्रम को दिखाया गया है जो अभी हाल ही में हुआ था। इस कर्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के साथ कई नेता मौजूद हैं। पहले वीडियो की तरह ही इसमें भी एक शख्स उठता है जो गुजरात का रहने वाला बताया गया और ऑटो चलाकर अपनी जीविका चलाता है। ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को उसके घर खाना खाने का न्योता दिया जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया।
दोनों ही वीडियो में एक ही घटना होने पर बीजेपी AAP के जमकर मजे ले रही है। एक ओर जहां केजरीवाल के गुजरात दौरे पर सियासत गर्म हो गयी है, वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली सीएम का लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
CM Kejriwal In Gujarat: गुजरात में ऑटो चलाक के घर खाना खाने पहुंचे थे दिल्ली CM
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए AAP के अभियान के तहत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए केजरीवाल ने दोपहर के समय अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया था। केजरीवाल के संबोधन के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले विक्रम दंतानी नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनसे अनुरोध किया कि वह उसके घर पर रात का खाना खाएं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत ‘हां’ में जवाब दिया। जब केजरीवाल ने उनसे उन्हें अपने होटल से लेने और अपने ऑटो-रिक्शा में अपने घर ले जाने का आग्रह किया तो दंतानी मान गए।
केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ ऑटो-रिक्शा में सवार होकर उसके घर गए और वहां रात्रिभोज किया। ऑटो-रिक्शा चालक के घर जाने से पहले केजरीवाल के सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर एक पांच सितारा होटल के बाहर कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। केजरीवाल इसी होटल में ठहरे हुए हैं।
हालांकि, बाद में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी भी दंतानी के ऑटो-रिक्शा में बैठकर उसके घर गए। सुरक्षा प्रोटोकॉल पर बहस के बाद, एक पुलिस अधिकारी ऑटो-रिक्शा चालक के पास बैठ गया, जबकि पुलिस के दो वाहन ऑटो-रिक्शा के साथ चल रहे थे। केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं ने दंतानी के घर में फर्श पर बैठकर खाना खाया।
यह भी पढ़ें: