Bihar News: बिहार से एक दिल- दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां खुशियों के माहौल में अचानक से मातम पसर गया। बिहार के औरंगाबाद जिले में एक शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया। जहां बारात में लोगों की दूल्हा देखने की ख्वाहिश उनकी जान पर भारी पड़ गई।

दरअसल, मामला यह है कि औरंगाबाद में एक शादी के दौरान काफी लोग घर के छज्जे पर चढ़ गए। छज्जे पर काफी लोगों के होने के कारण अचानक छज्जा भरभरा टूट गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे से शादी का माहौल पूरी तरह से दुख के माहौल में तब्दील हो गया।
Bihar News: हादसे में कई लोग घायल
शादी समारोह के इस हादसे के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये हादसा कितना बड़ा था। वीडियो में दिख रहा कि घर के छज्जे पर बहुत ज्यादा लोग खड़े हैं। घर ज्यादा मजबूत भी नहीं है और इतने लोगों के खड़े होने से कमजोर बालकनी लोगों समेत नीचे गिर गई हादसे में करीब 24 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं 8 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

बता दें कि मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ टोले हारीबारी गांव का है। जहां गांव में सोमवार को एक बारात आई थी जिसे देखने की होड़ में ये हादसा हो गया।
संबंधित खबरें:
- Viral Video: डांसर के साथ गाड़ी पर चढ़कर डांस करना बुजुर्ग को पड़ा भारी, देखें ये हैरान करने वाला Video
- Bihar News: JDU और BJP नेता पर चढ़ा सत्ता का नशा, बार डांसरों के साथ करते दिखे अश्लील हरकत