बिहार जेल में बंद कैदी की सुरीली आवाज के कायल हुए लोग; रातों रात बन गया स्टार, स्टूडियो में गाने का भी मिला ऑफर, देखें Viral Video..

वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। युवक की सुरीली आवाज की हर कोई तारीफ कर रहा है।

0
167
Bihar Jail Viral Video: बिहार जेल में बंद कैदी की सुरीली आवाज के कायल हुए लोग; रातों रात बन गया स्टार, मशहूर स्टूडियो में गाने का मिला ऑफर
Bihar Jail Viral Video

Bihar Jail Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी पल भर में वायरल हो सकता है। आए दिन हम सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखते हैं जिसे देखने के बाद दिल खुश हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी तारीफ करने को मजबूर हो जाएंगे। वीडियो देखने के बाद हर कोई युवक का फैन हो गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल आप वीडियो में देखेंगे कि एक युवक जेल में बंद है और वह भोजपुरी गाना ‘ऐ दरोगा जी चार दिन से पियवा बा ‘ गा रहा है। युवक की आवाज काफी सुरीली है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Bihar Jail Viral Video: UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का मिला अवसर

वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही जब यूपी के विधायक और बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने वीडियो को देखा तो उन्होंने न केवल युवक का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया बल्कि उसे गाने का ही ऑफर दे दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “TV के पूर्व सहयोगी @cmohan_pat के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि ये कैमूर का गरीब युवक कन्हैया है, नशे में सड़क पर मिलने पर बिहार पुलिस ने इसे बक्सर जेल में भेजा था, इनकी कानूनी मदद के बाद इन्हें सुधारने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा।”

इस वीडियो को 2009 बैच के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘शराब पीने के आरोप में बंद इस टैलेंटेड व्यक्ति से नशामुक्ति के लिए गाना गवाना चाहिए।’ बता दें कि युवक की सुरीली आवाज की हर कोई तारीफ कर रहा है। वीडियो को लाखों लोगों द्वारा लाइक्स किया जा चुका है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here