Babar Azam: टी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे से पाकिस्तान को मिली हार के बाद से सोशल मीडिया पर टीम की जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए मीम्स के जरिए पाक टीम को लोग ट्रोल करने में लगे हुए हैं। खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी बाबर आजम की कप्तानी वाली वर्तमान टीम पर जमकर निशाना साधा है। इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स पाक खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

अब बाबर आजम का साल 2015 में ट्वीट किया गया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके चलते बाबर आजम बुरी तरह से ट्रोल किए जा रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के इस ट्वीट को लेकर कई मीम्स भी बन रहे हैं। ये मीम्स जंगल में आग की तरह पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गई है।
Babar Azam: इंग्लिश में जिम्बाब्वे सही नहीं लिख पाए बाबर
दरअसल, बात मई 2015 की है। इस समय जिम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। उसी समय पाक टीम के कप्तान ने जिम्बाब्वे का स्वागत करते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘Welcome Zimbaway..’ बस फिर क्या था अब इतने सालों बाद जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद इस ट्वीट के जरिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें कि जिम्बाब्वे को इंग्लिश में ‘Zimbabwe’ ऐसे लिखा जाता है, जबकि बाबर ने ‘Zimbaway’ इस तरह से लिखा था। बाबर ने आखिरी के तीन लेटर में ‘bwe’ की जगह ‘way’ लिख दिया। इस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और बाबर के मजे ले रहे हैं।
Babar Azam: यूजर्स ने बाबर को किया ट्रोल
अब सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से बाबर आजम को ट्रोल करने में जुटे हुए हैं। एक यूजर ने बाबर को ट्रोल करते हुए लिखा कि ये जो तुमने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है, उसका ही बदला लिया है उन्होंने। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि वेलकम जिम्बाबर…जबकि तीसरे यूजर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट से पाकिस्तान का स्वागत है।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाक का मुकाबला जिम्बाब्वे से हुआ, जिसमें महज 1 रन से पाक टीम हार गई। जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हारने के कारण अब पाक टीम लोगों के निशाने पर आ गयी है। यही कारण है कि खुद पाकिस्तान के लोग भी अपने खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार का Mr. Bean से क्या है नाता? जिसके ट्रेंड करने पर खुद पाक PM को देना पड़ा जवाब
- भरे स्टेडियम में लड़की को किया प्रपोज, पहले तो लड़की हंसी, फिर……. देखें मैच का Live Video