Viral Video Of Tiger: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि एक टाइगर पानी के जहाज से नदी में कूदकर तैरता हुआ नजर आ रहा है। यह फुटेज Indian Forest Service के एक ऑफिसर द्वारा शेयर की गई है। इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Viral Video Of Tiger: Natural Habitat तक पहुंचाने की थी तैयारी
वायरल हो रहे इस 1.49 मिनट के वीडियो में देखा जा रहा है कि एक टाइगर शिप से कूद कर बिना रुके लगातार तैर कर नदी को पार कर रहा है। दरअसल इस टाइगर को सुंदरवन यानी इसके प्राकृतिक आवास (Natural Habitat) में छोड़ने के लिए लाया जा रहा था। यह वीडियो IFS के अफसर Parveen Kaswan ने शेयर की है।
Viral Video Of Tiger: Viewers दे रहे हैं रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर लगभग 90,000 Views आ चुके हैं। सभी यूजर्स इसको लाइक और शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है। इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स को “Life Of Pi” फिल्म की सीन याद आ गया है। जिसमें Richard Parker नाम का टाइगर बिना पीछे मुड़े लगातार अपनी स्पीड में तैर कर नदी पार करने लगता है।

Viral Video Of Tiger: कई यूजर्स कर रहे हैं Re-Tweet
इस वीडियो में टाइगर को देखकर सभी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर्स ने लिखा है “Richard Parker In Real Life” दरअसल रिचर्ड पारकर “Life Of Pi” का टाइगर था।
ज्यादातर यूजर्स ने इसे “Life Of Pi” का रियल लाइफ सीन बताया है।
संबंधित खबरें:
Viral Video: क्या ये पंछी गा रहा Harry Potter का Theme Song, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ट्रेन की पटरी पर दुपट्टा ओढे़ लेटी हुई थी महिला, ट्रेन गुजरी और फिर…., देखें Viral VIDEO