Uttarakhand News: कोटद्वार में उफनती नदी के बीच फंसे 2 युवक, देखिए कैसे बचाव दल की सूझबूझ से बच पाई जान?

SDRF टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पता चला कि दो युवक सूखरो नदी के किनारे घूमने गये थे। जहां बारिश अधिक होने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और दोनों व्यक्ति टापू में फंस गये।

0
276

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में मॉनसून की बरसात और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। खबर है कि 2 युवक सुखरो नदी में फंस गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। SDRF टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पता चला कि दो युवक सूखरो नदी के किनारे घूमने गये थे। जहां बारिश अधिक होने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और दोनों व्यक्ति टापू में फंस गये।

पुलिस टीम व SDRF टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही कर रोप के माध्यम से टापू में फंसे दोनों युवकों को कड़ी मेहनत के बाद उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया।