Congress:कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाहर से हटे Sachin Pilot के पोस्टर, विवादों में चिंतन शिविर 

Congress:कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर अब फिर से चिंतन मनन का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस को फिर से मजबूत करने के लिए सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में एक रोडमैप रखा है।

0
270

Congress:कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर अब फिर से चिंतन मनन का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस को फिर से मजबूत करने के लिए सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में एक रोडमैप रखा है। सवाल ये है कि कलह के कैंसर से जूझ रही कांग्रेस की कीमोथेरेपी कैसे होगी। उदयपुर में ही इसकी झलक देखने को मिली जब सचिन पायलट के पोस्टरों को चिंतन शिविर के पास से हटा दिया गया। बूढ़े नेता अब भी हावी हैं और नौजवानों को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जबकि युवा नेता धीरज का परिचय दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here