बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। दरअसल हाल ही में संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें संजय और अरशद जेल में बंद नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी खुश हैं।

Sanjay Dutt: एक बार फिर धमाल मचाएंगे मुन्ना भाई और सर्किट
फैंस को मुन्ना भाई की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपके लिए लेकर आ रहे हैं संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी। हम सब इनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार हमारे इंतजार से भी लंबा था।’ बता दें कि मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं एक बार फिर दोनों को साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
पोस्टर की बात करें तो शेयर किए पोस्टर में संजय दत्त और अरशद वारसी कैदियों के कपड़ों में हैं और जेल में बंद हैं। हालांकि फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले संजय दत्त और अरशद वारसी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में नजर आए थे। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें:
Oscar Nominations 2023: ऑस्कर के लिए ‘नाटू-नाटू’ समेत भारत की ये फिल्में हुईं नॉमिनेट