PNB Recruitment: Bank में Job की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक नया अवसर है। Punjab National Bank ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें PNB Chief Risk Officer, PNB Chief Technical Officer और PNB Chief Digital Officer के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार, कुल 6 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे 10 जनवरी, 2022 तक PNB की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Eligibility Criteria
Educational Qualification
Cheif Financial Officer के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार Chartered accountant होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को 15 साल का Experience होना चाहिए।
Chief Risk Officer के पद के लिए Graduation Degree के साथ Global Association Of Risk Professionals या Professionals Risk Managers International Association से Risk Promotion Commercial Certification होना चाहिए।
अन्य के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को देंखे
Age Limit
सभी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 45 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। आयु का निर्धारण 1 जनवरी, 2021 के अनुसार किया जाएगा।
PNB Recruitment Selection Process
PNB Recruitment में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद उम्मीदवार को Interview के समय सभी विवरणों और दस्तावेजों को साथ लाना होगा। इस दौरान उमीमदवार को Original Documents लाने होंगे।
PNB Recruitment में कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को भरे हुए Application Form को General Manager-HRMD, Punjab National Bank, Human Resource Division, First Floor, West Wing, Corporate Officer, Sector-10 Dwarka, New Delhi-110075 पर भेजना होगा।
PNB Recruitment Vacancy
Post | Vacancy |
Chief Risk Officer | 1 |
Chief Financial Officer | 1 |
Chief Technical Officer | 1 |
Chief Information Security Officer | 1 |
Chief Digital Officer | 1 |
Chief Compliance Officer | 1 |
इसकी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।
यह भी पढ़ें:
SEBI में निकली 300 से अधिक भर्तियां, जल्द करें आवेदन