Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच बढ़ती दरार के बीच सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गयी है जब पार्टी में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की नीति को लेकर तनाव पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की इस नीति से नाराज हैं।
Mamata Banerjee और उनके भतीजे के बीच टकराव

लेकिन कई लोग इसे बनर्जी और उनके भतीजे के बीच बढ़ते टकराव के रूप में देख रहे हैं। हालांकि मामले में निशाने पर प्रशांत किशोर की I-PAC आ गयी है। शुक्रवार को, तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य और I-PAC के बीच एक विवाद छिड़ गया, जब उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर की टीम द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट का “दुरुपयोग” किया गया । भट्टाचार्य ने कहा, “चुनाव से पहले I-PAC द्वारा मेरे नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया था। आज इसने मेरी जानकारी के बिना ‘एक व्यक्ति एक पद’ के बारे में पोस्ट किया।”

I-PAC ने जवाब दिया, “I-PAC टीएमसी या उसके किसी भी नेता की किसी भी डिजिटल संपत्ति को संभालता नहीं है। ऐसा दावा करने वाला कोई भी व्यक्ति या तो बेख़बर है या स्पष्ट रूप से झूठ बोल रहा है। AITC को यह देखना चाहिए कि क्या और कैसे उनकी डिजिटल संपत्तियां और / या उनके नेताओं का ‘कथित रूप से (गलत) इस्तेमाल’ किया जा रहा है।”

बता दें कि इससे पहले यह पूछे जाने पर कि क्या वह गोवा में प्रचार करने जा रही हैं, सीएम ममता ने कहा, “कोई कर रहा है, तो मैं क्यों करूं। मैं अन्य जगहों पर जा रही हूं ..।”
पिछले हफ्ते पार्टी की आंतरिक कलह उस समय सामने आई जब आगामी निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दो सूचियां पार्टी ने जारी कीं।
संबंधित खबरें…