देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी पाई गई है। सबसे ज्यादा मामले केरल में पाए गए है, जो कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी का एक कारण है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 37 हजार से मामले सामने आए थे अब वहीं, आज यानी गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले सामने आए हैं और 34,159 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

भारत में पिछले दिन की तुलना में बढ़े 8,571 मामलों का कारण केरल है, क्योंकि कोरोना के मामलों को लेकर केरल में दोबारा उछाल आई है। बता दें कि बीते दिन केरल में 31,445 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। वहीं, 20,271 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई। वहां अब पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ते हुए 19.03% पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 25 से ज्यादा मामले आए सामने, 354 मरीजों की मौत

देश में पिछले घंटों में हुई मौत के आंकड़ो में सुधार पाया गया है। बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 648 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 607 हो गया। केरल में बीते दिन 215 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 33 हजार 725 सक्रिय केस हैं और देश में अब तक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

आईसीएमआर(ICMR) के अनुसार, देश में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए और कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में बीते दिन 80 लाख 40 हजार 407 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here