Emmanuel Macron: इमैनुएल मैक्रों ने लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। वह लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। इमैनुएल ने 58.2 प्रतिशत वोट से जीत दर्ज की है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि ” मैं भारत-फ्रांस के रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और उनके साथ मिलकर काम करने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।”
Emmanuel Macron पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए
बता दें कि इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के 20 साल में पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए हैं। फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 10 और 20 अप्रैल को मतदान हुए थे। इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। राष्ट्रपति पद की दौड़ में इस बार 12 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे थे।

फ्रांस में इस बार राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में अहम था। राष्ट्रपति पद के लिए नेशनल एसेंबली मेंबर मरीन ले पेन ने इमैनुएल मैक्रों को कड़ी टक्कर दी है। विपक्ष ने चुनाव में 41.8 फीसदी वोट हासिल किए। इमैनुएल की जीत पर उनके विपक्षी मरीन ले पेन ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह अपने आप में एक शानदार जीत है।

बता दें कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मरीन ले पेन दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाली महिला हैं। अगर वह फ्रांस में राष्ट्रपति पद में चुनाव जीत जाती तो वह फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति बनती।

बता दें कि मैक्रों की जीत के बाद पेरिस के एफिल टॉवर के पास उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। जैसे ही आखिरी रिजल्ट जारी किया गया, उनके समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई दी। फ्रांस में फ्रेंच और यूरोपीय संघ के झंडे लहराते हुए जश्न मनाया गया।
संबंधित खबरें:
- फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव में उठा हिजाब का मुद्दा, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Marine Le Pen ने कहा- हिजाब पहना तो देना होगा जुर्माना
- Russia-Ukraine War: रूस ने माना युद्ध में हुआ है महत्वपूर्ण नुकसान, कहा- जल्द ही ऑपरेशन होगा पूरा