Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह का आगाज हल्की धुंध के बीच हुआ।एक तरफ बढ़ती ठंड दूसरी तरफ लगातार खराब होते एक्यूआई से लोग परेशान हैं।दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया है। कई जगहों पर आसमान में धुंध की चादर दिखाई दे रही है।
दिल्ली-एनसीआर और बिहार के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया,जोकि गंभीर श्रेणी में आता है। हालांकि, औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में है।मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।जिससे दक्षिण-पश्चिम भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिलेगा।हालांकि सर्दी बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना नहीं है।
Weather Update: तोड़फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक
Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में तोड़फोड़ गतिविधियों में रोक लगा दी गई है।दूसरी तरफ ग्रैप समिति ने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सरकारों पर छोड़ दिया है।वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लोगों को सार्वजनिक परिवहन और कार पूल करने की सलाह दी है।
Weather Update: जानिए Delhi-NCR में AQI का हाल
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का AQI 406, आनंद विहार का 404, सोनिया विहार का 399, अलीपुर का AQI 375 दर्ज किया गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है।मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब माना जाता है।
संबंधित खबरें
- Weather Update: Delhi-NCR में ठंड बढ़ने के आसार, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी
- Weather Update: Delhi-NCR में हल्की धुंध के बीच सुबह की शुरुआत, आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना