Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। मार्केट की कई करेंसी उछाल के साथ ग्रीन जोन में हैं, तो वहीं कई ऐसी भी हैं जिनमें सुस्ती देखी गई है। बात यहां Ethereum की करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 4.80 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में नामात्र गिरावट के साथ अभी इसका मार्केट प्राइस 1275.94 डॉलर है। इसका अभी का मार्केट कैप 156,150,835,577 डॉलर है। वहीं, दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में फिलहाल थोड़ी सुस्ती है।

Crypto Market Update: Bitcoin, Tether और BNB की जानें स्थिति
Bitcoin में पिछले 24 घंटे में 0.07 फीसदी की सुस्ती देखी जा रही है। हालांकि पिछले सात दिनों में इसमें 2.26 फीसदी की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। अभी यह 16,960.37 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 326,122,961,900 डॉलर है। Tether की बात करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 0.05 फीसदी का उछाल है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.00 फीसदी उछाल है। 1 डॉलर के साथ यह अपना अभी कारोबार कर रहा है। वहीं Tether का मार्केट कैप हाल में 65,448,683,997 डॉलर है।
BNB में पिछले सात दिनों में अभी 7.48 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। इसका अभी का मार्केट प्राइस 289.95 डॉलर है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 46,381,627,445 डॉलर है और अभी यह रेड जोन में बना हुआ है। इनके अलावा USD Coin अभी 0.9998 डॉलर पर पिछले 24 घंटे में 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ अपना कारोबार कर रहा है।

इस जोन में हैं XRP, Dogecoin और Cardano
क्रिप्टोकरेंसी XRP और Cardano की बात करें तो ये दोनों अभी रेड जोन में हैं। XRP में पिछले सात दिनों में 4.15 फीसदी गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.33 फीसदी की सुस्ती के साथ अभी यह 0.3897 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 19,595,065,865 डॉलर है। Cardano में पिछले सात दिनों में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 1.30 फीसदी का उछाल भी आया है। अभी इसका मार्केट प्राइस 0.3189 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 10,983,219,664 डॉलर है।
अब हम बात करते हैं Dogecoin की। अभी क्रिप्टो मार्केट का हाल देखें तो Dogecoin ग्रीन जोन में बना हुआ है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.09905 डॉलर है। पिछले सात दिनों में इसमें 7 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.43 फीसदी की सुस्ती भी आई है। इसका मार्केट कैप अभी 13,142,095,011 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
Viral Video: पुलिस ने पूछा चोरी कर के कैसा लगा? चोर ने दिया ऐसा जवाब, हंसी रोक नहीं पाएंगे आप