Worldwide Mobile Data List: इन देशों में है सबसे सस्ता और महंगा इंटरनेट? जान लीजिए भारत का कहां है स्थान

रिपोर्ट के मुताबिक, महंगे मोबाइल डेटा मुहैया कराने वाले टॉप 5 देशों में से दो देश, अफ्रीका क्षेत्र से हैं और इन पांच देशों में से चार द्वीप देश हैं।

0
187
Worldwide Mobile Data List
Worldwide Mobile Data List

Worldwide Mobile Data List: भारत में मोबाइल रिचार्ज प्लान पहले से बहुत ज्यादा महंगे हो गए हैं, लेकिन अभी भी देश में मोबाइल डेटा अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ता है। वैश्विक मोबाइल डेटा प्राइस की सूची में भारत पांचवें स्थान पर है। इस रिपोर्ट में, दुनिया भर के 233 देशों में 1 जीबी मोबाइल डेटा की लागत को मापा गया था। यह सूची Cable.co.uk नामक वेबसाइट ने प्रकाशित की है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Internet

Worldwide Mobile Data List: किस देश में सबसे सस्ता है इंटरनेट?

  • Cable.co.uk की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल में मोबाइल डेटा की कीमतें सबसे कम हैं। इज़राइल में 1 जीबी डेटा की कीमत 0.04 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 3 रुपये प्रति जीबी) है।
  • दूसरे नंबर पर इटली का कब्जा है। इटली में 1 जीबी डेटा की कीमत 0.12 डॉलर (9.5 रुपये) है।
  • सैन मैरिनो तीसरे नंबर पर आता है, जहां 1GB डेटा की कीमत $0.14 (11 रुपये) है।
  • चौथे नंबर पर फिजी देश का नाम आता है, फिजी में 1 जीबी मोबाइल डेटा की कीमत 0.15 डॉलर (12 रुपये) है।
  • इसके देश का नाम भारत पांचवें नंबर पर आता है, जहां 1GB मोबाइल डेटा $0.17 (13.5 रुपये) में उपलब्ध है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 5G टेक्नोलॉजी के मामले में इजराइल विश्व में आगे है। साथ ही, रिपोर्ट भारत में सस्ते टैरिफ के बारे में कहती है कि यहां के दर्शक मोबाइल डेटा पर अत्यधिक निर्भर हैं इसलिए कीमत बहुत कम रखी गई है।

किस देश में सबसे महंगा है इंटरनेट ?

  • दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल डेटा सेंट हेलेना में है। सेंट हेलेना में 1 जीबी मोबाइल डेटा की कीमत 41.06 डॉलर (3,279.65 रुपये) है।
  • दूसरे नंबर पर फ़ॉकलैंड द्वीप का नाम आता है, जहां 1GB मोबाइल डेटा की कीमत 38.45 डॉलर (3,071 रुपये) है।
  • तीसरे नंबर पर साओ टोम और प्रिंसिपे हैं, जहां 1 जीबी मोबाइल डेटा की कीमत 29.49 डॉलर (2,355.50 रुपये) है।
  • चौथे नंबर पर टोकेलाऊ है, जहां ग्राहकों को 1GB डेटा मिलेगा। इसकी कीमत 17.88 डॉलर (1,428 रुपये) है।
  • यमन पांचवें स्थान पर है, जहां 1GB मोबाइल डेटा की कीमत 16.58 डॉलर (1,324 रुपये) है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, महंगे मोबाइल डेटा मुहैया कराने वाले टॉप 5 देशों में से दो देश, अफ्रीका क्षेत्र से हैं और इन पांच देशों में से चार द्वीप देश हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here