WhatsApp Tips: अब चुटकियों में हटाएं व्हाट्सएप से अनचाही मीडिया फाइल्स, जानें कैसे काम करेंगी ये टिप्स

यूजर मीडिया ऑटो डाउनलोड को भी कंट्रोल कर सकते हैं ताकि अनावश्यक मीडिया मोबाइल डेटा या वाई-फाई पर ऑटो डाउनलोड न हो।

0
162
WhatsApp Tips
WhatsApp Tips

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप निस्संदेह आज इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। संचार को मज़ेदार और रोचक बनाने के लिए फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और यहां तक कि GIF और स्टिकर का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है। हालांकि, इन फाइलों से फोन का मीडिया और डेटा स्टोरेज, भर जाते हैं। कई बार इस वजह से डिवाइस धीमा भी हो जाता है। स्टोरेज खाली करने के लिए कई बार ऐप डेटा जैसे बड़े वीडियो, फोटो या आपके फोन पर सहेजी गई फ़ाइलों को हटाना होता है। हालांकि, अब इसकी जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप WhatsApp के स्टोरेज को क्लीन कर सकते हैं:

WhatsApp Tips
WhatsApp Tips

ऐसे करें स्टोरेज क्लीन:

किसी भी डेटा को डिलीट करने से पहले चेक कर लें कि WhatsApp आपके स्मार्टफोन में कितनी जगह ले रहा है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करें, फिर सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको स्टोरेज और डेटा का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको ओपन कर लें। इसके बाद आप फोन मेमोरी और व्हाट्सएप मीडिया कितनी जगह ले रहा है, देख सकते हैं।

सर्च के जरिए व्हाट्सएप मीडिया को कैसे डिलीट करें?

  • व्हाट्सएप चैट्स टैब खोलें और फिर सर्च पर टैप करें।
  • वह मीडिया फाइल चुनें जिसे आप खोजना चाहते हैं और फ़ोटो, वीडियो या दस्तावेज़ हटाना चाहते हैं।
  • फिर उस आइटम पर टैप करें। फिर आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।

व्हाट्सएप अपलोड क्वालिटी की लिमिट कैसे सेट करें?

  • व्हाट्सएप सेटिंग्स खोलें।
  • स्टोरेज और डेटा पर टैप करें।
  • मीडिया अपलोड ऑपशन के तहत ऑटो या डेटा सेवर सेट करें।
  • यहां से यूजर मीडिया ऑटो डाउनलोड को भी कंट्रोल कर सकते हैं ताकि अनावश्यक मीडिया मोबाइल डेटा या वाई-फाई पर ऑटो डाउनलोड न हो।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here