WhatsApp चैट का नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट! कंपनी ला रही है नए फीचर

वॉट्सएप के नए अपडेट view Once फीचर को अपग्रेड किया जाएगा। जहां इस अपग्रेड के तहत, व्यू वन्स मैसेज का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकेगा। इस फीचर को खुद ऐप ने कन्फर्म किया है बता दें कि इस फीचर को फिलहाल सबके लिए जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द कर दिया जाएगा।

0
133
WhatsApp
WhatsApp एक बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। जिसमें यूजर्स को कई सारे दिलचस्प फीचर्स मिलते रहते हैं। समय समय पर WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है।

WhatsApp एक बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। जिसमें यूजर्स को कई सारे दिलचस्प फीचर्स मिलते रहते हैं। समय समय पर WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। जहां अभी हाल ही में कंपनी ने नए फीचर्स लाने की घोषणा की है। ये ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में कई लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। इन नए फीचर्स ने यूजर्स को काफी ज्यादा खुश कर दिया है। आइए डिटेल में जानते हैं कि ये कौन से फीचर्स हैं, जिनसे यूजर्स इतने खुश हो रहे हैं।

WhatsApp

WhatsApp चैट का नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

दरअसल, इनमें से एक फीचर ऐसा है जिससे किसी WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट नही लिया जा सकता है। इस फीचर को WhatsApp view Once मैसेज के लिए जारी किया गया है। बता दें कि View Once फीचर से यूजर एक बार ही दिखने वाली फोटो या वीडियो भेज सकते हैं। लेकिन, इसमें यूजर्स को परेशानी ये होती है कि लोग इसका स्क्रीनशॉट लेकर फोटो को सेव कर लेते थे। अब कंपनी यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp

वॉट्सएप के नए अपडेट view Once फीचर को अपग्रेड किया जाएगा। जहां इस अपग्रेड के तहत, व्यू वन्स मैसेज का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकेगा। इस फीचर को खुद ऐप ने कन्फर्म किया है बता दें कि इस फीचर को फिलहाल सबके लिए जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें…

WhatsApp Spam Calls: व्हाट्सएप पर लोगों को आ रही +92 Code से कॉल, इन बातों का रखें खास ध्यान

सावधान! WhatsApp ने बैन किए लाखों अकाउंट, आप भी न करें ये गलती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here