सावधान! WhatsApp ने बैन किए लाखों अकाउंट, आप भी न करें ये गलती

रिपोर्ट के मुतबिक, WhatsApp के पास जून में अकाउंट बंद करने को लेकर 426 अनुरोध और सुरक्षा को लेकर 16 शिकायतें आई थीं, जिसके आधार पर 64 अकाउंट पर कार्रवाई भी की गई है। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया किव्हाट्सएप अश्लीलता के सख्त खिलाफ है।

0
208
WhatsApp
WhatsApp ने बैन किए लाखों अकाउंट, WhatsApp प्रवक्ता बोले-हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सुरक्षित...

WhatsApp: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने जून महीने में करीब 22 लाख WhatsApp अकाउंट को बैन करने की कारवाई की है। ये जानकारी इंस्टैंट मैसेजिंग एप ने खुद एक रिपोर्ट में दी है। बता दें कि वाट्सऐप ने 1 जून 2022 से लेकर 30 जून 2022 के बीच में 22,10,000 अकाउंट्स को बैन किया है। इन अकाउंट्स को यूजर्स से मिली शिकायत के आधार पर बैन किया गया है। WhatsApp ने इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स 2021 के अंतगर्त इस रिपोर्ट को जारी किया है।

WhatsApp

हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सुरक्षित महसूस करें- WhatsApp प्रवक्ता

वहीं रिपोर्ट के मुतबिक, वाट्सऐप के पास जून में अकाउंट बंद करने को लेकर 426 अनुरोध और सुरक्षा को लेकर 16 शिकायतें आई थीं, जिसके आधार पर 64 अकाउंट पर कार्रवाई भी की गई है। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया कि वाट्सऐप अश्लीलता के सख्त खिलाफ है। हमने यूजर्स और उसके डाटा की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आर्ट टेक्नोलॉजी, डाटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट पर लगातार काम किया है। हम चाहते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सुरक्षित महसूस करें।

WhatsApp

बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने भी इस साल जून तक आईटी मंत्रालय के निर्देशों पर 1,122 यूआरएल को ब्लॉक किया था। यह कार्रवाई किसी सोशल मीडिया के साइट को सभी के लिए सुरक्षित और जवाबदेह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के प्रावधान के तहत हुई थी। बता दें कि साल 2018 में Twitter ने 225, 2019 में 1,041 और 2021 में 2,851 यूआरएल को ब्लॉक किया था।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here