Tata Group: टाटा ग्रुप ने अपने मेटल्स कारोबार को मजबूत करने के प्रयास में शुक्रवार को अपनी 7 मेटल्स कंपनियों का टाटा स्टील में मर्ज करने की घोषणा की है। बता दें कि ऐसा होने से अब गुप की मेटल्स से जुड़े सभी कारोबार की एक ही कंपनी टाटा स्टील हो जाएगी। टाटा स्टील ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
विलय योजना के कारण को बताते हुए, टाटा स्टील ने कहा कि मर्ज की गई संस्थाओं के संसाधनों को शेयरधारक मूल्य बनाने के अवसर खोलने के लिए इन्हें एक किया गया है। मर्ज होने से एक-दूसरे की सुविधाओं का अधिक कुशल तरीके से उपयोग होगा। इससे दोनों संस्थाओं के विज्ञापन (advertising), वितरण (distribution) और बिक्री (selling) नेटवर्क को फायदा होगा।

Tata Group: बोर्ड ने इन 7 मेटल्स कंपनियों को टाटा स्टील में मर्ज करने का किया ऐलान
- टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (Tata Steel Long Products)
- टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks)
- द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया (The Tinplate Company of India)
- टीआरएफ (TRF) एनएसई
- इंडियन स्टील एंड वायर (Indian Steel & Wire Products)
- टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (Mining Limited)
- माइनिंग कंपनी लिमिटेड (S&T Mining Company Limited) शामिल हैं।
संबंधित खबरें:
- PM Care Fund Trustee: रतन टाटा बनाए गए PM Cares Fund के ट्रस्टी, PM Modi ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
- करोड़ों बुजुर्गों के लिए रतन टाटा ने उठाया ये कदम, अकेलेपन को लेकर छलका दर्द