सैमसंग का न्यू स्मार्टफोन Galaxy F14 5G लॉन्च, यहां जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

0
177
Galaxy F14 5G
Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G: सैमसंग ने शुक्रवार को नया Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च से कुछ दिन पहले ही स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने अपकमिंग 5G फोन के प्राइस सेगमेंट में भी हिंट दिया है। सैमसंग ने कहा कि उसने नए बजट फोन के लिए अपने खुद के 5nm Exynos 1330 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

Samsung Galaxy F14 5G का स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G में हुड के नीचे 6,000mAh की बैटरी है और स्मार्टफोन दो दिन तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम होगा। Samsung Galaxy F14 5G में 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट है। Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन पर काम करता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ यूजर्स फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले देख पाएंगे। Samsung Galaxy F14 5G के बटन डिवाइस के दाईं ओर रखे गए हैं और यह गुलाबी, काले और अन्य रंगों सहित विभिन्न रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung Galaxy F14 5G फोन रैम एक्सटेंशन ऑप्शन के साथ आएगा और यह कंपनी के OneUI 5.0 कस्टम स्किन पर चल रहा है, जो Android 13 ओएस पर आधारित है।

download 2023 03 24T132435.381
Galaxy F14 5G

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G की कीमत

सैमसंग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि की है कि आगामी गैलेक्सी एफ14 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होगी। हालांकि, सटीक कीमत और अन्य विवरण बाद में दिन में सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here