Robot Vacuum Mop 2 Pro launch: आज के समय में लोग अपने कामों में इतना ज्यादा व्यस्त हैं कि लोगों के पास अपने घर को संभालने का वक्त नहीं होता। लेकिन घर की साफ-सफाई एक ऐसा काम है जिससे कोई नहीं बच सकता है। हालांकि इस परेशानी से भी निपटने के लिए लोग काम वाली रख लेते हैं। लेकिन कामवाली बाई से भी लोगों को कई तरह की शिकायत बनी ही रहती है। कभी वह समय पर नहीं आती तो कभी वह साफाई- सफाई ढंग से नहीं करती। इस समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको एक ऐसे ‘रोबोट’ के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप इसे अगर एक बार घर ले आएं तो आपको बार-बार बाई के सामने मिन्नतें नहीं करनी पड़ेंगी।

सभी जानते हैं कि आज के समय में बाई मिलना कितना मुश्किल है। काम वाली बाई मिल भी जाए तो उसके आगे हर रोज मिन्नतें करनी पड़ती है। शाओमी (Xiaomi) के एक ऐसे रोबोट (Robot) को भारत में लॉन्च किया है जो आपके घर की साफ- सफाई का सारा काम कर देगा।

Robot Vacuum Mop 2 Pro launch: क्या है कीमत?
चीनी ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में एक नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर (Robot Vacuum Cleaner), Xiaomi Robot Vacuum Mop 2 Pro लॉन्च कर दिया है। ये चुटकियों में आपके घर में झाड़ू-पोंछा लगा देगा और घर को चकाचक रखेगा। इस वैक्यूम क्लीनर को आप 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि यह केवल एक रंग Black में लॉन्च किया गया है। आप इसे Mi India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

रोबोट की खासियत
- इस डिवाइस से 2000 स्क्वेयर फुट के एरिया को साफ किया जा सकता है।
- अच्छी सफाई के लिए इस वैक्यूम क्लीनर में 19 हाई-प्रीसिशन सेंसर, एक LIDAR एंटी-कोलिजन सेंसर, छह क्लिफ सेंसर और एंटी-फॉल सेंसर्स दिए गए हैं।
- इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड वॉटर टैंक दिया गया है।
- साधारण 3000Pa सक्शन से 43% ज्यादा सक्शन पावर और 360-डिग्री क्लीनिंग के लिए एन्हैन्स्ड वैक्यूम एक्स्पीरिएन्स दिया गया है।
- इसमें अलेक्सा और गूगल असिस्टेन्ट वॉयस सपोर्ट का भी ऑप्शन है।
- रोबोट वैक्यूम क्लीनर को आप शाओमी होम ऐप की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं।
- इसका वॉटर टैंक 250ml का है।
संबंधित खबरें:
- How to Block Spam Calls: आसानी से ब्लॉक करें स्पैम कॉल्स, करना होगा सेटिंग में मामूली सा बदलाव
- Amazon Prime Day Sale में लगभग आधी कीमत पर मिलेंगे ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्टफोन पर भी बंपर छूट