E-Passport: भारत सरकार जल्द ही अंतराष्ट्रीय यात्रा को सुखद बनाने के लिए E-Passport जारी करने जा रही है। ऐसी उम्मीद जा रही है कि भारत सरकार E-Passport सेवा इस साल जारी कर देगी। बता दें कि E-Passport कॉन्सेप्ट के बारे में सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी। जानकारों कि माने तो E-Passport लांच होने से अंतरराष्ट्रीय यात्रा (international travel) आसान होगी और Passport होल्डर का डेटा भी सिक्योर रहेगा।
E-Passport से पब्लिक डिलीवरी को इम्प्रूव करना चाहती है-विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस.जयशंकर (S. Jaishankar) के अनुसार, इस साल के अंत तक E-Passport जारी कर दिया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि E-Passport के जरिए सरकार सिटीजन के एक्सपीरियंस और पब्लिक डिलीवरी में सुधार करना चाहती है।
आखिर क्या है E-Passport?
बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस जैसा दिखने वाले इस नए पासपोर्ट में एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है। इसमें सभी जरूरी जानकारियां जैसे नाम, जन्मतिथि, पता फीड होती हैं। इसकी मदद से आपकी ट्रैवल डिटेल्स की जानकारी कम समय में और आसानी से मिल सकती है। इसके अलावा ई-पासपोर्ट में एक Radio Frequency Identification (RFID) और एक एंटीना भी लगाया गया है। पासपोर्ट की सभी क्रिटिकल इंफोर्मेशन डेटा पेज पर भी प्रिंटेड रहती है और चिप में भी स्टोर रहती है।
क्या है E-Passport के फायदे ?
E-Passport से होने वाले फायदों की बात करें तो कहा जा रहा है कि E-Passport की वजह से नकली पासपोर्ट पर लगाम लगेगी। ई-पासपोर्ट के आने के बाद सरकार पासपोर्ट की सुरक्षा को और मजबूत कर पाएगी। साथ ही पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ यानी डेटा टैंपरिंग जैसी चीजें मुश्किल हो जाएंगी, और घुसपैठियों पर भी रोक लगाई जा सकेगी। वहीं इलेक्ट्रोनिक चिप की वजह से सरकार पासपोर्ट के आइडेंटिटी वेरिफिकेशन लेवल को भी बढ़ा सकेगी।
संबंधित खबरें…
- Jaishankar Meets Macron: यूक्रेन-रूस में तनाव के बीच, जयशंकर ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- Russia-Ukraine War: विदेश मंत्री S Jaishankar ने यूक्रेन के Foreign Minister से की बात, छात्रों सहित भारतीयों की स्थिति को लेकर की चर्चा
.