West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर कारोड़ों रुपये बरामद होने के बारे में सवाल किया कि क्या उन्हें इसकी जानकारी है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने बस इतना कहा कि हां उन्हें इनकी जानकारी है। हालांकि इन रुपयों से किसी तरह के ताल्लुक से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

0
264
West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

West Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी आज कोर्ट में पेश हुए। सिटी सेशन कोर्ट में पहुंचे पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के भर्ती घोटाले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपने पास फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, दूसरी ओर ईडी लगातार दोनों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक ED पूछताछ में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपनी करीबी अर्पिता मुखर्जी को पहचानने से ही इनकार कर दिया।

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
West Bengal SSC Scam: Arpita Mukherjee

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी ने अर्पिता को पहचानने से किया इंकार

ED के सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है कि गुरुवार शाम पार्थ चटर्जी से पूछताछ की। उस पूछताछ में उन्होंने अर्पिता से कोई संबंध न होने की बात कही। यह बयान उन्होंने उस वक्त दिया जब जांच टीम ने दोनों को आमने-सामने बिठा कर मामले की पूछताछ की। जब ईडी के दो अधिकारियों ने चटर्जी से पूछा कि क्या वो अर्पिता मुखर्जी को जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अर्पिता को कई बार दुर्गा पूजा में देखा है। इसके अलावा उनका अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं वो कभी नहीं मिले।

इसके पास ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर कारोड़ों रुपये बरामद होने के बारे में सवाल किया कि क्या उन्हें इसकी जानकारी है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने बस इतना कहा कि हां उन्हें इनकी जानकारी है। हालांकि इन रुपयों से किसी तरह के ताल्लुक से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
West Bengal SSC Scam

उनका कहना है कि नकदी के स्रोत और स्वामित्व के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पार्थ के इस तरह के जवाबों से ईडी काफी हैरान है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में ईडी ने इसकी पूरी जानकारी देते हुए कहा है कि चटर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

West Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी की सारी पॉलिसी में पार्थ हैं नॉमिनी

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा लिया है। ईडी लगातार घोटाले की बारीकी से जांच कर रही है। जांच टीम ने अर्पिता को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच टीम को उनके पास से एलआईसी की कुल 31 पॉलिसी मिली है।

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की जमानत पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
West Bengal SSC Scam: Partha Chatterjee

इन पॉलिसी में सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें नॉमिनी केवल पार्थ चटर्जी हैं। पॉलिसी में पार्थ का नाम होना ईडी के मन में कई सवाल खड़ा कर रहा है। इस केस में आने वाले दिनों में कई और नए खुलासे होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here