UP News: दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ का आतंक, पुजारी को बनाया निवाला

UP News: अब तक करीब 12 से अधिक लोगों को बाघ अपना शिकार बना चुका है। ताजा घटना के बाद से लोगों में दहशत काफी बढ़ गई है।

0
207
UP News
Dhudhwa national Park

UP News: लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ द्वारा एक पुजारी को खींचकर ले जाने की घटना हुई। बफर जोन के अंतर्गत गांव खरैटिया के श्रीराम मंदिर में शनिवार की देर शाम एक पुजारी को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। ये कोई पहला मामला नहीं है।अब तक करीब 12 से अधिक लोगों को बाघ अपना शिकार बना चुका है।ताजा घटना के बाद से लोगों में दहशत काफी बढ़ गई है।वहीं वन विभाग लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।

tiger 2
Tiger Killed a person in dhuhwa Tiger reserve.

UP News: ग्रामीणों का आरोप नहीं पहुंचे वनकर्मी

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सिख फार्मर वीरेंद्र सिंह और उनका नौकर पुजारी को खाना देने गए।लेकिन बाबा के न दिखने पर उन्‍हें इधर-उधर तलाशने लगे।अचानक मंदिर के सामने रेल लाइन के किनारे एक बाघर दिखाई दिया जो बाबा मोहन दास को खा रहा था।

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना वन विभाग को देने के बावजूद कोई वन कर्मी नहीं आया। आखिरकार रविवार की सुबह 11बजे वन कर्मियों ने आकर जंगल के काफी अंदर बाबा का खाया हुआ क्षत विक्षत शव वरामद किया।इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here