UP News: टांडा में बवाल और पत्‍थरबाजी करने वालों के पोस्‍टर जारी, पुलिस ने की अमन की अपील

UP News: उत्‍तर प्रदेश के अलीगंज और टांडा में रविवार की देर रात पुलिस बल के साथ सीओ ने बवाल में शामिल 100 से ज्यादा लोगों की फोटो को शहर के अलग-अलग चौराहों पर चस्‍पाया।

0
236
UP News
UP News

UP News: बीते 10 जून को टांडा में हुए बवाल, प्रदर्शन और पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस आरोपियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।इस बवाल में शामिल लोगों तक पहुंचने के लिए पुलिस उपद्रवियों की फोटो टांडा शहर के चौराहों पर चस्पा रही है।जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।पूरे मामले में मास्टरमाइंड सहित अब तक करीब 34 लोग गिरफ्तार भी किये जा चुके हैं।जबकि अन्य उपद्रवियों की पुलिस तलाश कर रही है।

उत्‍तर प्रदेश के अलीगंज और टांडा में रविवार की देर रात पुलिस बल के साथ सीओ ने बवाल में शामिल 100 से ज्यादा लोगों की फोटो को शहर के अलग-अलग चौराहों पर चस्‍पाया। फोटो में शामिल लोगों की पहचान कर पुलिस के हवाले करने की लोगों से अपील भी की। ताकि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर टांडा में अमन और चैन हमेशा के लिए कायम किया जा सके।

tanda danga 2
UP News

UP News: दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा

UP News
UP News

इस दौरान टांडा सीओ ने टांडा की गली और चौराहों पर बाकायदा माइक से घोषणा भी की। लोगों से कहा कि फोटो में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इतना ही नहीं लोगों से ये भी कहा गया कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। टांडा के क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि जो भी आरोपी हैं कार्रवाई उन्हीं पर होगी। किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। लोग पुलिस का साथ दें ताकि अमन और चैन कायम रहे।
UP News: नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर युव‍क गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म फेसबुक पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर -10 निवासी याकूब अंसारी ने फेसबुक पर अभद्र भाषा और अश्लीलता का प्रदर्शन कर स्थानीय माहौल और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here