UP News: एक पिता अपनी बेटी की शादी का सपना उसके जन्म के बाद से ही देखने लगता है। अपने पूरे जीवन की पूंजी को पिता बेटी की शादी में दिल खोलकर खर्च करता है। एक बेटी का पिता होने के नाते उसका सपना केवल अपनी आंखों के सामने बेटी को डोली में विदा होते हुए देखना होता है। मगर क्या हो अगर पिता की किस्मत में बेटी की विदाई देखना ना हो?

उत्तर प्रदेश के बदायूं से ऐसी ही एक स्तब्ध करने वाली एक खबर सामने आई है। जहां गांव में एक शादी के दौरान अचानक मातम पसर गया। जिस बेटी की शादी के सपने पिता ने सजाए थे, उसी बेटी की विदाई से पहले पिता की अर्थी उठ गई। मामला बदायूं के वनवौसारी गांव का है। जहां बेटी की शादी में पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपनी जान दे दी। पति ने पत्नी से झगड़े के बाद जंगल में जाकर पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली।

UP News: विदाई से पहले घर में पसरा मातम
वनवौसारी गांव के निवासी इंद्रपाल की बेटी श्यामा की बीते शुक्रवार को शादी थी। बारात जिला फर्रुखाबाद से गांव में आई थी। शादी की सारी रस्में पूरे रीति- रिवाज के साथ संपन्न की गई। इसी दौरान इंद्रपाल का पत्नी माला देवी से किसी बात को लेकर बहस हो गई।

जिसके बाद शनिवार सुबह चार बजे वनवौसारी जंगल में जाकर इंद्रपाल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों की सूचना पर परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे। वहां बबूल के पेड़ से इंद्रपाल को परिवार वालो ने लटका पाया। इधर पिता पेड़ से लटके पाए गए उधर बेटी की विदाई नहीं हो पाई। इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है। इस घटना से सभी हैरान हैं।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
संबंधित खबरें:
- UP News: पुलिस ने 10 घंटे में किया बर्रा Double Murder Case का खुलासा, बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी मां-बाप की हत्या
- UP News: मदहोश सिपाही झूमते हुए कैदियों को ले जा रहा था कोर्ट, VIDEO VIRAL