UP News: नशे में धुत युवक ने ईंट से वार कर दोस्‍त को मारा, शव की मांग को लेकर परिजनों ने किया थाने पर हंगामा

UP News:जनपद बिजनौर के नहटौर में शराब पी रहे दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ जाने पर एक दोस्‍त ने दूसरे दोस्‍त पर ईंट मारकर हत्‍या कर दी।

0
419
UP News

UP News: जनपद बिजनौर के नहटौर में शराब पी रहे दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ जाने पर एक दोस्‍त ने दूसरे दोस्‍त पर ईंट मारकर हत्‍या (Murder) कर दी। घटना के बाद दोस्‍त फरार हो गया। आरोप है, कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में जख्‍मी युवक के शव को मौके से गायब कर दिया। युवक के लापता होने पर परेशान परिजनों और ग्रामीणों ने थाने (Thane) पहुंचकर युवक के शव की बरामदगी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों द्वारा मृतक के शव की बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने, आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्‍वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।

Bijnor police 2

UP News: शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा

थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम चोहरा निवासी कपिल और उसके गांव का दोस्त जॉनी सरदार के डेरे के पास झोपड़ी पर गए थे। बताया जाता रहा है,कि वहां बैठकर दोनों शराब पी रहे थे। उसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है, कि जॉनी ने ईंट से ताबड़तोड़ वारकर कपिल की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस में मौके पर पहुंची और निर्देश देते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इधर मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने कपिल के संबंध में पुलिस से जानकारी चाही तो उनका आरोप हे की पुलिस ने उन्हें संतुष्ट उत्तर नही दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ परिजन थाने पहुंचे और कपिल के शव की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। थाने पहुंचे एडिशनल एसपी राम अर्ज ने उन्हें बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारे जॉनी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

mainpuri thana 1

UP News: अज्ञात लोगों ने युवक को गोली मार की हत्या
मैनुपरी के बिछवां थाना और थाना कुरावली पुलिस को सूचना मिली, कि कुरावली के ग्राम नारायणपुर मैदान एक खून से लथपथ युवक का शव पड़ा है। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच (Investigation) शुरू की। पुलिस के अनुसार युवक के सिर और सीने पर गोली मारी गई। सूत्रों के मुताबिक हत्‍या से पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें