UP News: फरवरी 2022 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुए शराब कांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फरवरी महीने में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। जहां अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव के विधानसभा क्षेत्र में शराब रमाकांत यादव के भांजे के ठेके से बेची गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे कांड का मास्टरमांइड बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव ही है।
पुलिस ने इस मामले में अब बाहुबली विधायक रमाकांत के भांजे सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस ने गैंगस्टर के तहत आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई भी की है। वहीं पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है। बता दें कि पिछले दिनों तीन अभियुक्तों मो. नईम, मो. फहीम व शाहबाज के खिलाफ रासुका लगाई गयी थी। सभी आरोपी जेल में बंद हैं।
UP News: जहरीली शराब पीने से हुई थी 13 लोगों की मौत
बता दें कि इस साल के फरवरी माह में सरकारी ठेके की शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई थी। ये शराब बाहुबली विधायक रामाकांत यादव के भांजे रंगेश की सरकारी देसी शराब की दुकान से खरीदी गई थी।
संबंधित खबरें…
Aurangabad: बेटी की डोली उठने से पहले जहरीली शराब पीने से उठी पिता की अर्थी
जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच CM नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा, कहा- शराबबंदी की होगी समीक्षा