MAHARASHTRA ELECTIONS 2024: ‘महाराष्ट्र का आशीर्वाद महायुती और बीजेपी के साथ…’, महाराष्ट्र की अकोला रैली में बोले PM मोदी

0
11

MAHARASHTRA ELECTIONS 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय शेष है। ऐसे में, सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में आज यानी शनिवार (9 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने महाराष्ट्र के अकोला में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र का आशीर्वाद बीजेपी (BJP) के साथ रहा है और इस बार मैं महायुती के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। पीएम ने आगे कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना भारत की सबसे बड़ी ताकत है। इसके साथ ही पीएम ने कहा हमारी सरकार ने 4 करोड़ पक्के मकान बनाकर दिए हैं और जरूरतमंदों के लिए हम पक्के घर का वादा आगे भी पूरा करेंगे।

महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में हमारी नई सरकार को 5 महीने ही हुए हैं जिसमें लाखों करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी हैं। मैंने कुछ दिन पहले ही वधावन पोर्ट की आधारशिला रखी। आज भारत के सभी बंदरगाह की कुल क्षमता की दोगुना क्षमता अकेले वधावन पोर्ट की होने वाली है।”

पीएम ने रैली में भाषण देते हुए कहा ” पिछले 10 सालों में (2014 से 2024) महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। बीजेपी के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह भी है। इसकी वजह है महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूर-दृष्टि। इस बार में आपसे विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।”

पीएम मोदी का कांग्रेस और MVA पर निशाना

पीएम मोदी ने अकोला में हुई रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी और इसके साथियों (महाविकास अघाड़ी) को न बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की परवाह है, ना कोर्ट की और ना ही देश की भावना की। कांग्रेस चाहती है कि एससी समुदाय के अंदर अलग-अलग जातियां आपस में लड़ती रहें। कांग्रेस एससी समुदाय के अधिकारों को छीनना चाहती है।”

‘कच्चे घर वालों को पक्के मकान का वादा पूरा करके दूंगा’ – पीएम मोदी

इसके अलावा, पीएम ने अपने संबोधन में कहा, “जो भी परिवार झोपड़ी में रह रहा है या कच्चे घर में रह रहा है वे हमें जानकारी दें। मेरे लिए आप ही मोदी हैं। मैं पक्के घर का वादा पूरा करके दूंगा।”