Terror Funding Case: NIA की तबाड़तोड़ छापेमारी, जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक रेड जारी

बता दें कि शुक्रवार को भी इस मामले में एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी।

0
89
Terror Funding Case: NIA की तबाड़तोड़ छापेमारी, जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक रेड जारी
Terror Funding Case: NIA की तबाड़तोड़ छापेमारी, जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक रेड जारी

Terror Funding Case: जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक शनिवार को एनआईए की रेड जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े अलग-अलग मामलों के सिलसिले में तबाड़तोड़ छापेमारी कर रही है। तलाशी अभियान के तहत जम्मू कश्मीर और पंजाब के चंडीगढ़ में छापेमारी जारी है। जांच एजेंसी को ये आशंका है कि इन छापेमारी में कोई न कोई बड़ा सबूत उनके हाथ जरूर लगेगा।

Terror Funding Case: NIA की तबाड़तोड़ छापेमारी, जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक रेड जारी

Terror Funding Case: आतंकी फंडिंग केस में घाटी के कई इलाकों में छापेमारी

बता दें कि शुक्रवार को भी इस मामले में एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने जम्मू और कश्मीर की करीब 12 जगहों पर रेड डाली थी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान जांच टीम ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया था। जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है। बता दें कि यह टेरर फंडिंग का मामला है और एनआईए कई आतंकी समूहों, लश्कर ए तैयबा और हिज्ब उल मुजाहिदीन पर कार्रवाई कर रही हैं।

Terror Funding Case: NIA की तबाड़तोड़ छापेमारी, जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक रेड जारी

गौरतलब है कि आतंकवादी पूरे देश में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए मोटी रकम जुटाने में लगे हुए हैं। इसके लिए आतंकी स्थानीय लोगों की मदद ले रहे हैं। इस टेरर फंडिंग पर जांच टीम लगातार नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: