आगरा में अगर आप ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हाल ही में ताजमहल में कुछ नए नियम लागू किए गए हैं जिनकी जानकारी होना आपके लिए जरूरी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि पर्यटक अब स्मारक पर पानी की बोतल नही ले जा पाएंगे। ताजमहल के मुख्य मकबरे पर पर्यटकों के पानी की बोतल ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और यह निर्णय हाल ही में ताजमहल को शिव मंदिर बताकर जल चढ़ाने के मामलें के बाद लिया गया है।
बता दें, शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजमहल के मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने पर गंगाजल चढ़ाया था। इसके बाद सोमवार को महासभा की महिला जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने भी गंगाजल चढ़ाया। ताजमहल पर महिला ने भगवा झंडा भी फहराया था। संगठन से जुड़े लोग सावन माह में वहां पहुंचकर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही ताजमहल के तेजोमहालय (शिव मंदिर) होने का दावा करते हैं। इन घटनाओं के मद्देनजर ताजमहल प्रशासन ने यह कड़ा और सख्त कदम उठाया। चमेली फर्श से मुख्य मकबरे की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर पर्यटकों को पानी की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं है। इससे पर्यटकों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम आवश्यक है।
इस घटना के बाद कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें उनके हाथ में पानी की एक बोतल देखी जा सकती है। संगठन का दावा है कि ताजमहल के मुख्य मकबरे में गंगाजल चढ़ाने के बाद भगवा कपड़ा भी लहराया गया है।
क्या नहीं ले जा सकते?
- सभी प्रकार के हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री।
- माचिस, लाइटर, सिगरेट और सभी प्रकार के तंबाकू उत्पाद
- कैंची, चाकू और अन्य धारदार आइटम
- टेट्रा पैक में शराब, प्रतिबंधित दवाएं और तरल पदार्थ
- प्रसाद, फूलमालाओं और अन्य धार्मिक सामग्री
- लैपटॉप और सभी प्रकार के कैमरा स्टैंड
- पढ़ने, लिखने और पेंटिंग की सामग्री
- खिलौने, कार्ड और अन्य विज्ञापन सामग्री
- मशाल, पेशेवर वीडियो कैमरे, पीए प्रणाली और बड़े बैग
- तस्वीरें और सीडी की हार्ड कॉपी