हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र स्थित दाड़ो देवरिया पंचायत में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने निजी दौरे पर यहां पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति न केवल जस्टिस ठाकुर से मिले, बल्कि उनके परिजनों और ससुराल पक्ष के सदस्यों से भी बातचीत की। जानकारी के अनुसार, जस्टिस टीएस ठाकुर ने सिरमौर जिले के सरसानी गांव में अपना निवास स्थान बनाया है, जो दाड़ो देवरिया के समीप स्थित है।
इस मुलाकात के दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उपराष्ट्रपति दिन में करीब 11:30 बजे पूर्व सीजेआई के घर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे तक वहीं रुके। इस बीच उन्हें और उनके साथ आए लोगों को पारिवारिक आतिथ्य में भोजन भी कराया गया।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश टी.एस. ठाकुर को देश भर में उनकी विनम्रता और सरल जीवनशैली के लिए जाना जाता है। वर्ष 1978 में उन्होंने अमिता ठाकुर से विवाह किया था, जो हिमाचल प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग के पूर्व निदेशक, दिवंगत चतर सिंह और रत्ना पंवार की पुत्री हैं। सरकारी ओहदों पर अक्सर भारी सुरक्षा और विशेष प्रोटोकॉल देखने को मिलता है, लेकिन न्यायमूर्ति ठाकुर इस रूढ़ि से अलग खड़े नजर आते हैं। वे आज भी बिना किसी दिखावे या विशेष इंतजाम के हिमाचल की दूरदराज़ पहाड़ियों में यात्रा करते हैं और वहीं साधारण ढंग से रुकते हैं।
टीएस ठाकुर के परिवारजनों में से एक (छोटे ससुर) और सेवानिवृत्त शिक्षक सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और जस्टिस ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत में दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में साथ-साथ वकालत की थी। बाद में टीएस ठाकुर न्यायपालिका में नियुक्त हो गए, जबकि जगदीप धनखड़ ने अपनी वकालत जारी रखी। उसी दौर में दोनों के बीच गहरे संबंध बने जो आज भी कायम हैं।

उपराष्ट्रपति धनखड़ वाईएस परमार वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद सीधे दाड़ो देवरिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश के साथ पुरानी यादें ताज़ा कीं और उनके परिवार से आत्मीय भेंट की।
बाद में वह वापस नौणी यूनिवर्सिटी लौटे, जहां से उनका अगला पड़ाव चंडीगढ़ था। इस संक्षिप्त लेकिन आत्मीय दौरे ने पुराने मित्रता के संबंधों की गर्माहट को एक बार फिर सार्वजनिक रूप से सामने लाया।