
Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है। खुद को बीजेपी नेता बताने वाला श्रीकांत त्यागी अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस यूपी से लेकर उत्तराखंड तक उसकी तालाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
इससे पहले भी शुक्रवार को पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे तक पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस 6 बजे सोसाइटी पहुंची और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई कुछ और अहम जानकारियों का पता लगने के कारण की है।

सूत्रों के अनुसार नोएडा विकास प्राधिकरण के अफसरों पर गाज गिर सकती है, जिन्होंने सोसाइडी की शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया था।
Shrikant Tyagi Case: ऋषिकेश में मिली आखिरी लोकेशन, मेरठ से पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस से बचने के लिए श्रीकांत त्यागी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। श्रीकांत त्यागी ने रविवार रात के बाद से ना कोई कॉल की है ना ही अपना मोबाइल ऑन किया है। इतना ही नहीं उसने अपने सारे ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन भी बंद कर रखे हैं। पुलिस त्यागी की कॉल डिटेल के आधार पर घटना के बाद संपर्क में आए करीबियों को रडार पर ले रही है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में त्यागी की लास्ट लोकेशन देखी गई थी। मगर अब पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।

Shrikant Tyagi Case: STF की टीम कर रही तलाश
श्रीकांत त्यागी की तलाश में एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। हालांकि, इसके बाद भी अब तक बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि श्रीकांत त्यागी कहां पर है ?
12 एसटीएफ टीमों समेत अन्य पुलिस की टीमें उसकी तलाशी के लिए यूपी से उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है,लेकिन इन तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक श्रीकांत त्यागी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई की गई हैं। इंटेलिजेंस विभाग की टीमें भी पूरा सहयोग कर रही है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त रुख दिखाया है, उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें:
- महिला के साथ बदसलूकी करने वाले Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, सोसाइटी में बंटी मिठाई, महिलाओं ने मनाया जश्न
- “देख रहे हो ना बिनोद; Shrikant Tyagi का BJP से कोई लेना देना नहीं है”, Kirti Azad ने कसा तंज