Sant Kabir Nagar: सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) रविवार को संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) पहुंचे है। यहां उन्होंने 126 करोड़ की लागत से नव-निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण एवं 119 करोड़ रुपए की अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान बस्ती कारागार में बंद जिले के 5 बंदियों के बच्चों को पोषण किट भी दी गई। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार माफिया और गुंडे चलाते थे, लेकिन हमारी सरकार में असामाजिक तत्वों में कानून का भय है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटिया में स्थित जिला कारागार लोकार्पण अवसर पर CM योगी ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि जेल को जेल ही रहने ही दें। इसे अपराधियों के मौज मस्ती की जगह न बनने दें।
धनघटा क्षेत्र के सोनडीह हैंसर निवासी बंदी अर्जुन की बच्ची रिया, दुघरा उर्फ खैरा निवासी शिव प्रसाद की बच्ची अनुराधा, गोविंदगंज निवासी लल्लन सिंह की बच्ची मानिया, कोतवाली क्षेत्र के बयारा निवासी मनोज चौरसिया की बच्ची महक, बखिरा क्षेत्र के मंझरिया तिवारी निवासी रमेश चंद्र की बच्ची अनन्या को पोषण किट भी प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे CM Yogi Adityanath, 106 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
विकास की दौड़ में अब पीछे नहीं रहेगा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर नगर 24 साल पहले जिन आशाओं को लेकर गठन किया गया था वो पूरी नहीं हो पाईं थीं। यहां एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना इस बात का प्रमाण है कि यह जिला भी विकास की दौड़ में अब पीछे नहीं रहेगा। संत कबीरनगर के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
बता दें कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की कमान संभालते ही प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए के संकल्प पत्र के अनुरूप कानून-व्यवस्था में सुधार को शीर्ष वरीयता पर रखे। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस ने अपराधी पर शिकंजा कसने के साथ अपराध पर नियंत्रण किया।