
Salman Chishti Arrested: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सरेआम जान से मरने की धमकी देने वाला खादिम सलमान चिश्ती पुलिस हिरासत में है। मंगलवार देर रात अजमेर पुलिस ने अजमेर दरगाह के खादिम को गिरफ्तार कर लिया है। सलमान ने धमकी भरा वीडियो बनाकर खुद उसे पोस्ट किया था। वीडियो बनाने के बाद से ही वो फरार चल रहा था। गिरफ्तारी की पुष्टि खुद एएसपी विकास सांगवान ने की है। फिलहाल आरोपी खादिम से पूछताछ की जा रही है।

Salman Chishti Arrested: विकास सांगवान ने गिरफ्तारी की सूचना दी
अजमेर दरगाह के खादिम का भड़काऊ वीडियो आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था। सलमान चिश्ती ने वीडियो में नूपुर शर्मा के खिलाफ अपत्तिजनक बातें कही थीं। इस मामले की सूचना मिलते ही अजमेर प्रशासन हरकत में आ गया था। एएसपी विकास सांगवान ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि मामला हमारी जानकारी में है। हमें सूचना मिली थी कि अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने एक अपत्तिजनक वीडियो बना कर उसे शेयर किया था। जिसके बाद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।

पुलिस ने रात को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है। हालांकि अब तक की जांच में ऐसा पाया गया है कि वीडियो बनाते समय वो नशे की हालत में था। बता दें कि सलमान चिश्ती खादिम के साथ एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
Salman Chishti Arrested: वीडियो में क्या था?
हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती ने 2 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो बनाया था, जिसमें उसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में नूपुर शर्मा का सर कलम करने की बात कही थी। उसने खुलेआम कहा था कि जो भी नूपुर का सर कलम कर देगा वो उसे अपना घर तोहफे के तौर पर दे देगा।

ये वीडियो उस समय आया जब हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में पोस्ट करने वाले उदयपुर के एक लड़के के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सलमान का भड़काऊ वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी खोज में जुटी हुई थी।
संबंधित खबरें: