Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है। युद्ध के कारण उत्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय संकट को लेकर पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया है।
पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय संकट के समय में, हम एक देश के रूप में एकजुट होने के लिए अपनी असहमति को अलग रखते हैं। वैश्विक संकट के दौरान सीएम ममता ने पीएम मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया है। साथ ही इस ओर इशारा किया कि यूक्रेन पर रूस द्वारा किए हमले काे लेकर केंद्र सरकार को कड़ा रुख अपनाना चाहिए।
सीएम ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा, “हालांकि, युद्ध पर हमारे जनरल स्टैंड पर चिंता व्यक्त की गई है। आजादी के बाद से, हम एक राष्ट्र के रूप में इंटरनेशनल पीस और नॉन अग्रेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता और सीमा पार आक्रमण और हस्तक्षेप न करने की नीति के लिए जाने जाते हैं। मुझे यकीन है कि मौजूदा संकट के दौरान हमारे राजनयिक मामलों को चलाने में, आप इन स्थायी सिद्धांतों के आधार पर हमारा नेतृत्व करेंगे।”
Russia-Ukraine War में भारत का रुख
भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध से संबंधित दो UNSC प्रस्तावों पर वोटिंग से परहेज किया है। हालांकि हमारे देश ने युद्ध को तुरंत खत्म करने का आह्वान किया है। Russia-Ukraine War के बीच पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की है।
पुतिन के साथ अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि रूस और नाटो के बीच मतभेदों को केवल संवाद से ही सुलझाया जा सकता है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके UNSC में भारत का समर्थन मांगा था। पीएम मोदी ने वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से फोन में राजनयिक वार्ता का आह्वान किया था और यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई थी।
यह भी पढ़ें:
- Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने संभाला मोर्चा, रूसी सैनिकों से लोहा लेने के लिए उठाए हथियार
- Russia-Ukraine War: रूस के हमले का दुनिया भर में लोगों ने किया विरोध, Moscow में 700 से अधिक लोगों की हुई गिरफ्तारी
- Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने संभाला मोर्चा, रूसी सैनिकों से लोहा लेने के लिए उठाए हथियार
- Russia-Ukraine War: Priyanka Chopra ने यूक्रेन के लिए मांगी मदद, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाया वहां का हाल
- Russia Ukraine War के बीच फंसे ज्यादातर Medical Students, यहां जानें आखिर क्यों Ukraine बना छात्रों के Medical Studies का Best Destination