RCP Singh : जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा दिया था। दरअसल आरसीपी सिंह हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग में शामिल हुए थे। जहां बीजेपी नेताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद तेलंगाना BJP के सोशल मीडिया हैंडल से स्वागत की तस्वीरें पोस्ट की गई। जिससे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की अटकले लगने लगी।

सूत्रों ने केंद्रीय मंत्री RCP Singh के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को किया खारिज
अब सूत्रों ने उन ख़बरों को खारिज कर दिया है जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद हवाई अड्डे पर केंद्रीय इस्पात मंत्री और राजग के सहयोगी के तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंह का स्वागत किया।
भाजपा ने भी किया RCP Singh के बीजेपी में शामिल होने की खबर का खंडन
वहीं मामले में भाजपा ने भी आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया। पार्टी की ओर से बताया गया कि वह एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने हैदराबाद आए थे। इससे पहले भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हैदराबाद में संपन्न हुई। बिहार के भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है कि आरसीपी सिंह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए थे। वह सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और हवाई अड्डे पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
संबंधित खबरें…
UP ELECTION में जेडीयू करेगी भाजपा संग सीटों की सौदेबाजी, RCP Singh करेंगे बात









