Rajya Sabha Elections: बीजेपी को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी ने चली चाल, AIMIM ने MVA को समर्थन देने का किया ऐलान

Rajya Sabha Elections: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महाविकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन करने का ऐलान किया है। AIMIM महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा, 'बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है।

0
243
Rajya Sabha Elections: बीजेपी को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चली चाल, शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को समर्थन देने का किया ऐलान
Rajya Sabha Elections: बीजेपी को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चली चाल, शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को समर्थन देने का किया ऐलान

Rajya Sabha Elections: राज्यसभा के 16 सीटों पर आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। जिसमें महाराष्ट्र की 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन इसके पहले ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट देने की घोषणा कर दी है।

आपको बता दें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और इसकी गिनती भी 5 बजे शुरू कर दी जाएगी।

MP Panchayat Election 2022 Date
Rajya Sabha Elections

Rajya Sabha Elections: बीजेपी को हराने के लिए किया फैसला

राज्यसभा चुनाव के दिन काफी फेरबदल किया जा रहा है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर वोटिंग से पहले अपनी पार्टी का फैसला बताया है। इम्तियाज ने ट्वीट करते हुए कहा, “भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी @aimim_national ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को वोट देने का फैसला किया है। हालांकि हमारे राजनीतिक/वैचारिक मतभेद ShivSena के साथ जारी रहेंगे जो INCIndia और Maha_speaks_ncp के साथ MVA में भागीदार है। आपको बता दें, 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में AIMIM के 2 विधायक हैं।

वहीं, इम्तियाज अली ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “हमने धूलिया और मालेगांव में अपने विधायक निर्वाचन क्षेत्रों के विकास से संबंधित कुछ शर्तें रखीं। साथ ही सरकार से एमपीएससी में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाने की मांग की। साथ ही मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग की।”

Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र के 6 सीटों के लिए वोटिंग

महाराष्ट्र में 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। आपको बता दें, महाराष्ट्र में 1 राज्यसभा सीट जीतने के लिए 42 विधायक चाहिए। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। महाविकास अघाड़ी के पास 168 विधायकों का समर्थन है जिसमें शिवसेना के 55, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44 और अन्य पार्टियों के 8 और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। वहीं, बीजेपी के पास 106 विधायक है और 7 अन्य का समर्थन है।

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis

Rajya Sabha Elections: बीजेपी कर रहीं पूरी तैयारी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में फडणवीस ने सभी सदस्यों को सलाह दी, “आपको निर्देश दिया गया है कि राज्यसभा के लिए मतदान कैसे करें। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी गलती के कारण आपका वोट अमान्य न हो जाए।” बीजेपी ने अपने 3 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिसमें पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक शामिल हैं।

संबंधित खबरें:

Rajya Sabha Election 2022 Live: 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव आज, AIMIM ने बीजेपी को हराने के लिए MVA को वोट देने का किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here