
Rajasthan News: राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्यार और धोखे की एक खूनी कहानी लिखी गई है। जानकारी के मुताबिक एक शख्स को पत्नी के साथ धोखा करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी। अपने आंख के सामने पत्नी रोज पति को किसी और महिला के साथ चैट करते हुए देखती थी। चैट भी कोई सामान्य नहीं बल्कि शख्स महिला से अश्लील बातें किया करता था।
इससे पत्नी अपना आपा खो बैठी और उसने पति को जान से मार दिया। पत्नी ने चार्जर की केबिल तार से पति का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। घटना राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी की है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

Rajasthan News: कई दिनों से हत्या की प्लानिंग कर कर रही थी पत्नी
प्यार में मिले धोखे से खफा होकर पत्नी ने अपने ही पति को जान से मारने की खूनी साजिश रच डाली। मामले की जांच के बाद डीएसपी ने बताया कि मृत शख्स का नाम मकसूद है जिसका शादी के बाद भी किसी और महिला के साथ संबंध था।
शख्स रोज अपनी गर्लफ्रेंड से अश्लील चैट किया करता था। पत्नी इस बात से बेहद नाराज थी उसने पति की हत्या करने का मन बना लिया था। प्लान के मुताबिक 2 जुलाई को आरोपी पत्नी अपने पति और सास के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे। समारोह से पति पहले ही घर लौट आया ता जबकि उसके 1 घंटे बाद पत्नी भी लौट आई।

राजस्थान पुलिस के मुताबिक, पति 2 बजे घर आया और पत्नी 3 बजे घर पहुंच आई। उसके आने पर पति सोया हुआ था। तब मौका देख कर पत्नी ने पहले पति का गला चुन्नी से दबा दिया। बाद में फोन की चार्जर लीड से गला कस कर घोंट दिया। बाद में पत्नी ने पति को चुन्नी का फंदा लगाकर लाश खड़ी कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
आरोपी पत्नी का नाम मदीना है। मदीना ने पुलिस को सारी कहानी बताई। मदीना का आरोप है कि मृत पति मकसूद उसे मारता- पीटता था। उसे परेशान करता था। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध होने के कारण वो उसे प्यार भी नहीं करता था। पत्नी इन सब से तंग आकर शख्स को मारने का प्लान करने लगी। प्लान के मुताबिक उसने चुन्नी का फंदा पहले से तैयार करके रखा हुआ था। वह कई दिनों से सही मौके की तालाश में थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मोबाइल चार्जर और चुन्नी को कब्जे में ले लिया है।
Rajasthan News: बेटे की आत्महत्या पर सास को नहीं हुआ यकीन

मदीना ने मकसूद की हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप दे दिया था। सारी दुनिया के लिए मकसूद ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इस पर उसकी सास को यकीन नहीं था। हालांकि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए परिवार वालों ने आनन- फानन में मकसूद का अंतिम संस्कार कर दिया था। इस बीच सास को बहू पर शक हुआ उसने बहू से पूछा तो वो घबरा गई। घबराहट में उसने अजीब जवाब दिए, बाद में जब दोबारा पूछा गया तो उसने सारा सच बता दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
Rajasthan News: 6 साल पहले ही हुई थी शादी
मामला फतेहपुर में चुरू बस स्टैंड इलाके के लुहारों के मोहल्ले का है। मृत मकसूद की शादी 6 साल पहले ही लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली मदीना से हुई थी। मकसूद 30 वर्ष का और मदीना 27 वर्ष की है, शादी के 6 साल होने के बाद भी दोनों की एक भी संतान नहीं थी। इससे दंपती परेशान भी थे। मकसूद गांव में ज्वैलरी मेकिंग का काम करता था।
संबंधित खबरें:
- Rajasthan News: राजस्थान में दो दलित युवकों को दबंगों ने नंगा कर के पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- Rajasthan News: 9 साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या; नग्न अवस्था में शव बरामद