Rajasthan News: रेप मामले में मंत्री Mahesh Joshi के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, रोहित जोशी को गिरफ्तार करने जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस

एसीपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में 15-20 पुलिसकर्मियों की एक टीम रविवार को जोशी के जयपुर स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन आरोपी रोहित वहां से फरारा था। बाद में उन्होंने सिविल लाइंस इलाके में एक और घर की तलाशी ली लेकिन वहां भी रोहित नहीं मिला।

0
154
Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: दिल्ली पुलिस की एक टीम राजस्थान के PHED मंत्री महेश जोशी के घर जयपुर में उनके बेटे रोहित जोशी को गिरफ्तार करने पहुंची है। दरअसल, 23 वर्षीय एक महिला ने मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला ने FIR में बताया कि जब मैंने उसे बुलाया, तो उसने कहा कि वह एक मंत्री का बेटा है और कोई भी उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता … वह अपने पैसे और शक्ति के बारे में डींग मारता है और कहता है कि लोगों को यह भी नहीं पता होगा कि मैं कहां गायब हो गया हूं। महिला ने कहा कि उसने दिल्ली में मामला दर्ज किया क्योंकि उसे डर था कि उसे कांग्रेस शासित राजस्थान में न्याय नहीं मिलेगा।

mahesh
Rajasthan News: महेश जोशी और रोहित जोशी

Rajasthan News: ACP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस

सूत्रों ने कहा कि एसीपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में 15-20 पुलिसकर्मियों की एक टीम रविवार को जोशी के जयपुर स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन आरोपी रोहित वहां से फरारा था। बाद में उन्होंने सिविल लाइंस इलाके में एक और घर की तलाशी ली लेकिन वहां भी रोहित नहीं मिला। उनके पिता कांग्रेस चिंतन शिविर में शामिल होने उदयपुर गए हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों को मामले के बारे में सूचित कर दिया है और उनसे उसके ठिकाने की जानकारी देने को कहा है।

ae44e56702d36a2d6c282588518df2d4 original
Rajasthan News

मंत्री के बेटे ने कई बार किया रेप- पीड़िता

महिला ने अपनी प्राथमिकी में रोहित पर 8 जनवरी, 2021 से इस साल 17 अप्रैल के बीच कई मौकों पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला का गर्भपात हो गया था और उसे रोहित से शादी करने के लिए मजबूर करने के लिए उसका अपहरण किया गया था। उसके खिलाफ आरोपों में नशीली दवाओं के उपयोग, आपराधिक धमकी, छेड़छाड़ और अप्राकृतिक अपराध शामिल हैं।

बता दें कि आरोपी के पिता महेश जोशी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे भरोसेमंद वफादारों में से एक माना जाता है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर पिछले साल महेश जोशी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ दर्ज फोन टैपिंग मामले में तलब किया था।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here