Rajasthan News: राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, जहां कोटा में छोटी पुलिया के पास चंबल नदी में एक कार के गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार एक शादी में जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस ने आनन- फानन में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। अब तक चंबल नदी से 9 शव बरामद किए गए हैं। इस हादसे में दूल्हे समेत जान गंवाने वाले लोग एक शादी के लिए उज्जैन जा रहे थे।
Rajasthan News: राहत बचाव कार्य जारी

एसपी सिटी कोटा केसर सिंह शेखावत ने घटना के बाद कहा कि बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। कोटा पुलिस ने अब तक 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद की। एसपी सिटी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है।
पेज अपडेट की जा रही है….अन्य खबरों के लिए https://apnnews.in/ के साथ बने रहिए
संबंधित खबरें:
- APN News Live Updates: Priyanka Gandhi Vadra ने कहा- हम हैं मजबूत, 30 साल बाद 400 सीटों पर लड़ रहें हैं चुनाव…पढ़ें 19 फरवरी की सभी बड़ी खबरें
- Bollywood News Updates: Farhan Akhtar और Shibani की वेडिंग फोटो आई सामने, पढ़ें Entertainment से जुड़ी सभी खबरें