कौन था पहला हमलावर? हनीमून पर हुई राजा रघुवंशी की हत्या में राज कुशवाह निकला मास्टरमाइंड, कॉल पर मिल रही थी सोनम को हर अपडेट

0
11
कौन था पहला हमलावर?
कौन था पहला हमलावर?

शिलॉंग हनीमून मर्डर केस में इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्या में जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाह शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड राज कुशवाह था, जो हत्या के दौरान लगातार सोनम रघुवंशी से संपर्क में था। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी पर सबसे पहला हमला आनंद ने किया था। इसके बाद वारदात को अंजाम देने में अन्य दो आरोपी भी शामिल हो गए। इस केस में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा गाजीपुर पुलिस को अहम इनपुट दिए गए, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया।

सोनम ने ही की थी टिकट बुकिंग, वापसी की नहीं थी योजना

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मेघालय जाने की यात्रा के लिए टिकट सोनम रघुवंशी ने खुद बुक की थी। हालांकि, वापस आने के लिए कोई टिकट नहीं ली गई थी। इससे संदेह गहराया कि राजा की हत्या की साजिश पहले से रची गई थी।

इंदौर पुलिस की हिरासत में दो आरोपी, तीसरा मेघालय पुलिस के पास

सूत्रों के अनुसार, इस समय राज कुशवाह और विक्की ठाकुर इंदौर पुलिस की कस्टडी में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। तीसरे आरोपी आनंद को शिलॉंग पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर से पकड़ा और अपने साथ मेघालय ले गई है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद ले रही है। शुरुआती जांच में यह संकेत भी मिले हैं कि इस षड्यंत्र में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।