Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज सीएम भुपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कोंडागांव के राजागांव में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कोंडागांव के लखापुरी में रहने वाली महिला अजोबती ने सीएम से बातचीत में अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए कहा कि 2013 में नक्सलियों ने हमें अगवा कर लिया था। हमें 10 दिन तक जंगल में रखा और बेरहमी से मारपीट की। नक्सलियों के भय की वजह से मुझे परिवार सहित घर भी छोड़ना पड़ा था।
Raipur News: महिला ने कहा- आपके शासन में मुझे नौकरी मिली
महिला ने कहा कि इस बीच हमने बहुत दर्द झेला ,बहुत भटकना पड़ा लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने कहा कि आपकी सरकार आने के बाद मेरे दुःख का अंत हुआ है। इतना ही नहीं महिला ने नक्सल पीड़ित पुनर्वास योजना की सरहना करते हुए कहा कि इस योजना के तहत मुझे बस पास , आयुष्मान कार्ड, नक्सल पीड़ित प्रमाण पत्र और कलेक्टर दर पर प्री मैट्रिक कन्या छात्रवास में नौकरी भी मिली है।
सीएम भुपेश बघेल ने कोंडागांव में सी-मार्ट का किया उद्घाटन
वहीं बता दें कि आज सीएम द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोंडागांव में सी-मार्ट का उद्घाटन किया गया। सीएम ने इस अवसर पर सी- मार्ट में बेची जा रही शबरी बांसुरी को भी बजा कर मधुर तान छेड़ी। सीएम ने कहा कि शबरी बांसुरी एक अनोखा वाद्य है, जिसे मुंह से फूंक कर बजाने की बजाय हाथों से हिलाकर बजाया जाता है। यह वाद्य हाथों के व्यायाम के लिए भी उपयोगी है।
सी-मार्ट में 19 लाख रुपये लागत के उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है
मुख्यमंत्री ने सी- मार्ट में हर्बल उत्पाद, कोदो, कुटकी, रागी कुकीज, जामुन चिप्स सहित सभी उत्पादों का अवलोकन किया। कोंडागांव के चिखलपुटी में खुले इस सी-मार्ट स्टोर से एक ही छत के नीचे स्थानीय उत्पाद उपलब्ध होंगे। बता दें कि सी- मार्ट में कोंडागांव में लगभग 19 लाख रुपये लागत के उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है।
सी- मार्ट में मुख्यमंत्री ने जामुन चिप्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहली बार मैं जामुन के चिप्स देख रहा हूं। महिलाओं ने बताया कि जामुन हर सीजन में उपलब्ध नहीं होता है इसलिए हमने जामुन के चिप्स बनाए हैं। ताकि पूरे साल जामुन का स्वाद लिया जा सके।
संबंधित खबरें: